Breaking News

अयोध्या मुद्दे में कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल अयोध्या के लिए होगा रवाना

अयोध्या राम मंदिर  बाबरी मस्जिद मुद्दे में रामलला विराजमान की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का एक दल 23 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहा है विश्व हिंदू परिषद (VHP) राम मंदिर से संबंधित वकीलों का शनिवार को अभिनंदन करेगा अयोध्या मुद्दे पर शीर्ष न्यायालय का निर्णय आने के बाद विश्व हिंदू परिषद शनिवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम में शाम 3 बजे बाकायदा अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें राम मंदिर मुद्दे से संबंधित वकीलों, साध्वी ऋतंभरा  बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी

शनिवार को जो मुख्य हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं, उसमें शीर्ष न्यायालय में राम मंदिर पक्ष की ओर से मुकदमा लड़ने वाले वरिष्ठ एडवोकेट के परासरण, पीवी नरसिंहम, सी वैद्यनाथन, रंजीत कुमार, बीजेपी नेता  एडवोकेट भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के वकील जनरल राघवेंद्र सिंह  साध्वी ऋतंभरा मुख्य हैं विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बोला कि कुछ लोग शुक्रवार की रात को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे जबकि कुछ लोग शनिवार की प्रातः काल अयोध्या पहुंचेंगे  वहां के विभिन्न स्थानों पर रुकेंगे

हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कौन कहां रुकेगा  कब-कब पहुंचेंगे, इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी किन्तु उन्होंने बताया कि शनिवार की प्रातः काल 9 बजे के बाद ये लोग अयोध्या हनुमानगढ़ी  राम जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए जाएंगे

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...