Breaking News

अंबाती रायडू ने तेलंगाना के मंत्री से की करप्शन रोकने की अपील

टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) एक बार फिर सुर्खियों में हैं रायडू ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अगले सत्र में खेलने के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है इतना ही नहीं, उन्होंने टवीट कर हैदराबाद क्रिकेट संघ (Hyderabad Cricket Association) में करप्शन (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए हैं रायडू ने तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव से आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ में करप्शन रोकने की अपील की है रायडू ने ये आरोप अपने उस ऐलान के एक दिन बाद लगाए हैं, जिसमें उन्होंने हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से कुछ महीने का ब्रेक लेने की बात कही है

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भले ही पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात कही है, लेकिन उनके टवीट के बाद दशा कुछ  ही संकेत कर रहे हैं इसमें अंबाती रायडू ने कहा, ‘हेलो सर, मैं आपसे हैदराबाद क्रिकेट संघ (Hyderabad Cricket Association) में चल रहे करप्शन (Corruption) को रोकने की अपील करता हूं जब तक हैदराबाद क्रिकेट टीम में पैसों  भ्रष्ट लोगों का दखल जारी रहेगा तब तक कैसे एक बेहतरीन टीम बन सकती है ‘ दिलचस्प बात है कि आईसीसी दुनिया कप के लिए खुद की स्थान विजय शंकर को टीम इंडिया में चुन लिए जाने से निराश होकर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर निशाना साधते हुए थ्रीडी चश्मे के टवीट के बाद रायडू का ये पहला टवीट है

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...