Breaking News

आइए जानते हैं घर बैठे कैसे बनाएं मच्छरों को भगाने का स्प्रे…

मानसून के मौसम में स्थान जगह पानी इक्कठा होने से मच्छरों की तादाद आकस्मित से बहुत बढ़ जाती है जिस वजह से डेंगू, चिकनगुनिया  मलेरिया जैसी कई बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है ये बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैंअगर वक्त रहते इनका उपचार नहीं किया गया तो आदमी की मृत्यु भी हो सकती है मच्छरों के छुटकारा पाने के लिए पहले ही उनका निदान करना बेहद महत्वपूर्ण है मच्छरों को भगाने के लिए तुलसी, लौंग, यूकेलिप्टस के ऑयल बहुत ज्यादा असरदार हैं दरअसल इन तेलों की महक इतनी तीखी है कि मच्छर आपके इर्द गिर्द भी नहीं आएंगे इन एसेंशियल तेल की 6- 8 बूंदें ड्रॉप अपने शरीर के खुले हिस्सों पर लगाएं . आप चाहें तो इसे अलाव में डालकर भी जला सकते हैं उससे उठने वाली महक से भी मच्छर भाग जाएंगे आप चाहें तो इन तेलों को रुई में भिगो कर प्रवेशद्वार, रोशनदान  खिड़की पर रख दें मच्छर घर में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे

मच्छरों को भगाने के लिए 50 mL नींबू  50 mL नीलगिरी के ऑयल को बराबर मात्रा में मिलायें  साथ ही जैतून, नार‍ियल, ऐवोकेडो या रोजमेरी ऑयल का 90 mL ऑयल मिलाकर एक स्प्रे वाली शीशी में भर लें अब इसे अपने ऊपर स्प्रे करें मच्छर आपके पास भी नहीं फाटक पाएंगे मच्छरों को भगाने के लिए 1 भाग वनीला पाउडर को 10 भाग बेबी लोशन के साथ मिलाकर शरीर पर लगाएं आप चाहें तो इसे पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भी भर सकते हैं मच्छर से बचने के लिए आप इसे अपने ऊपर स्प्रे कर सकते हैं

मच्छरों को भगाने के लिए 30 मिली नार‍ियल के ऑयल में 12 बूंदे पुदीने का मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें पुदीने का ऑयल बहुत ज्यादा अच्छा हैं इसमें नार‍ियल का ऑयलमिला कर बॉडी पर स्प्रे करें ऐसा करने से मच्‍छर आपसे दूर भागेंगे

 

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...