Breaking News

इन 5 बेस्ट ऐप्स के जरिये आप भी अपनी फोटो को बना सकते है खुबसूरत

हर वर्ष 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है पहले के ज़माने में हाईटेक कैमरे नहीं होते थे, लोग रील वाले कैमरे से फोटो खींचा करते थे, मगर अब सबके हाथ में Smart Phone आने से हम सब खुद को फोटोग्राफर समझने लगे हैं कहीं घूमने जाते हैं तो स्थान इन्जॉय करने से ज़्यादा फोटो क्लिक करने में लग जाते हैं फोटोज़ आजकल हमारी जीवन का एक अहम भाग है, जिससे हमारी पुरानी यादें ताज़ा रहती हैं फोटोज़ को खूबसूरत  बेहतरीन लुक देने के लिए हम भिन्न-भिन्न फिल्टर्स का प्रयोग करते हैं प्ले स्टोर पर कई ऐसी फोटो एडिटिंग ऐप्स उपस्थित है, जिसका प्रयोग करके हम फोटोज़ को परफेक्स लुक दे सकते हैं आइए जानते हैं Photo Edit करने की 5 बेस्ट ऐप्स के बारे में

Prisma
फोटो को अलग लुक देने के लिए ये बेस्ट ऐप में से एक है इस ऐप से आपकी फोटो को पेटिंग, स्केच जैसा इफेक्ट मिलता है प्रिज्मा ऐप में कई सारे फिल्टर्स दिए गए हैं यह फोटो एडिटिंग ऐप पहले iOS  एंड्रॉयड दोनों के लिए उपस्थित है

Retrica
रेट्रिका ऐप में भी यूज़र्स को कई तरह के इफेक्ट मिल जाएंगे इस ऐप से यूज़र्स डायरेक्ट फोटो भी क्लिक करके एडिट कर सकते हैं इसमें दिए गए फिल्टर्स से आपकी फोटो बेहतरीन एडिट हो जाएगी  अलग लगेगी एंड्रॉयड यूज़र्स इसे प्ले स्टोर से मुफ्ट में डाउनलोड कर सकते हैं

Candy Cameraइस ऐप में आप अपनी फोटो में 100 इफेक्ट  फिल्टर लगा सकते हैं इसके फिल्टर में ब्यूटी फंक्शन, स्किन स्मूदनिंग इफेक्ट जैसे इफेक्ट भी उपस्थित हैं, जिससे आपकी सेल्फी बहुत क्लियर  खूबसूरत दिखेगी

Teleport-Photo Editor
इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि यूज़र्स इससे अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का प्रयोग किया गया है ऐप के ज़रिए बैकग्राउंड को भी ब्लर किया जा सकता है इतना ही नहीं इस ऐप से फोटो का कलर भी बदला जा सकता है

YouCam Makeup
इस ऐप में कई ऐसे फिल्टर उपस्थित हैं जिससे आपकी फोटो पर मेकअप किया जा सकता है   इस ऐप से आप फोटो पर लिप्स्टिक लगा सकते हैं, आईब्रो की शेप चेंज कर कलर भी बदल सकते हैं

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...