Breaking News

कर्नाटक विधानसभा में शाम 6 बजे की जाएगी विश्वास मत पर वोटिंग

 कर्नाटक में आज शाम 6 बजे विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग होगी कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के  आर रमेश कुमार ने बोला कि मंगलवार शाम 6 बजे विश्वास मत पर वोटिंग की जाएगी. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस-जद(एस) के विधायक सदन में हंगामा करते नजर आए, वहीं बीजेपी के नेता फ्लोर टेस्ट की मांग करते रहे.सोमवार दोपहर को कर्नाटक विधानसभा के स्‍पीकर केआर रमेश का अहम बयान सामने आया. उन्होंने बोला कि सदन में सोमवार को ही मतदान होगा. लेकिन गठबंधन के नेता चर्चा को लेकर अड़े रहे.जिस वजह से कई बार हंगामा हुआ  देर रात सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कांग्रेस पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बोला कि वे शाम 4 बजे से परीक्षण के लिए तैयार हैं. इससे पहले विधानसभा में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने बोला कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह इसे (विश्वास मत) आज समाप्त करेंगे  आज बहुमत साबित करेंगे.जब कांग्रेस-जेडीएस बोल रहे थे तो हमने विरोध नहीं किया. सिद्धारमैया, मुख्यमंत्री  अध्यक्ष ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट का वादा किया. जब हमारे मुख्य सचेतक को बुलाया गया, तो हमने बोला कि हम देर रात तक यहां रहेंगे जब तक कि सभी बहस खत्म नहीं हो जाती. गवर्नर ने सीएम को दो लेटर लिखे थे  शुक्रवार तक विश्वास मत पर मत-विभाजन पूरा करने को बोला था. उन्होंने संभावना प्रकट की थी कि देरी से विधायकों की खरीद-फरोख्त की गुजाइंश पैदा होती है.

उन्होंने यह भी बोला था कि प्रथम दृष्टया उन्हें स्पष्ट हो चुका है कि सरकार विधानसभा का विश्वास खो चुकी है. बताते चलें कि विधानसभा अध्यक्ष के अतिरिक्त सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 117 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस पार्टी के 78, जदएस के 37, बीएसपी के एक नामित हैं. दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के साथ विपक्षी बीजेपी के पास 225 सदस्यीय विधानसभा में 107 विधायक हैं.यदि 15 विधायकों (कांग्रेस के 12  जदएस के 3) का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया जाता है या वे मत-विभाजन से दूर रहते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन के पास संख्याबल 101 रह जाएगा  सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...