जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बडगाम के क्रालपोरा चदूरा इलाके में घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाया.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी प्रारम्भ कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. किसी भी तरह के प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए मुठभेड़ स्थल के आसपास अलावा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए बडगाम में सभी मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है.
पुलवामा में बुधवार को 1 आतंकवादी मारा गया
पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन अंसार गजावत उल हिंद के एक आतंकवादी काे मार गिराया था. वहीं, गृहमंत्री बनने के बाद जम्मू और कश्मीरकेपहलेदौरे पर गएअमित शाह ने गुरुवार को शहीद एसएचओ अरशद खान के परिवार से मुलाकात की थी. खान 12 जून को अनंतनाग में हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए थे.