लखनऊ- राजधानी के विकास नगर थानाक्षेत्र मे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर थानाक्षेत्र के 4/153 निवासी अनूप यादव(34) अपनी माँ व भाई के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि अनूप एक फिजियोथेरेपिस्ट के क्लिनिक में असिस्टेंट के पद पर काम करता था व वर्ष वर्ष 2010 में अनूप की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी जिस वजह से अनूप अवसाद में रहता था। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे अनूप का भाई उसे जगाने गया और दारवाजे पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई उत्तर नही मिला । अनूप ने दारवाजा नही खोला तो भाई ने खिड़की से झाँक कर देखा। कमरे के अंदर अनूप दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने दारवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।