Breaking News

जानिये क्यों रखा इस भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम ‘भैंस की आंख’…

एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम ‘भैंस की आंख’ रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया पर हो रही है कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं कंपनी इन चप्पलों के अतिरिक्त भी कई  उत्पाद बनाती है

इन चप्पलों की बाजिब मूल्य रखी गई है  कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है, “लंबे समय तक कार्य के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे क्या आप गर्म, नरम, मुलायम  आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है ”

अमेजन पर ना सिर्फ ‘भैंस की आंख’ जैसे अपारंपरिक नाम के ब्रांड्स हैं बल्कि आप ‘ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स’ या ‘ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विंटर कारपेट स्लिपर्स’ भी पा सकते हैं, जिनका निर्माण ‘ड्रंकेन’ नाम की ब्रांड करती है

About News Room lko

Check Also

जनवरी में खाद्य कीमतें घटीं तो फरवरी में ब्याज दरों में कटौती संभव, रिपोर्ट में दावा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट ...