अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पूरी संसार में हर वर्ष 20 जुलाई को मनाया जाता है, 20 जुलाई 1924 को अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गई थी. 20 जुलाई को यूनेस्को द्वारा अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया गया था. 1966 से हर वर्ष 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के तौर पर मनाया जाता है
यह दिवस अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ के 185 सदस्यों द्वारा संसार भर में सारे उत्साह उमंग से मनाया जाता है, इस दिन कई स्थानों पर शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. साल 2013 में 178 राष्ट्रों में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस का आयोजन किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि संसार भर में 60 करोड़ से ज्यादा नियमित शतरंज खिलाड़ी हैं.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक दुनिया के 70 फीसदी व्यस्क लोगों ने ज़िंदगी के किसी न किसी स्तर पर शतरंज अवश्य खेला है. अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ की स्थापना 20 जुलाई, 1924 को की गई थी, इस संघ का मुख्यालय ग्रीस के एथेंस में स्थित है. वर्तमान में 185 देश इसके सदस्य हैं. यह अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताएं को आयोजित करने के लिए गवर्निंग बॉडी के रूप में कार्य करता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शतरंज को माइंड गेम यानि दिमागी खेल भी बोला जाता है, इसे खेलने से मष्तिस्क तेज़ होता है.