एशेज सीरीज 2019 के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के सबसे पास बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन स्टीव स्मिथ गर्दन में चोट के चलते 22 अगस्त से लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गर्दन में लगी थी, जिसके बाद वे मैदान पर ही गिर गए थे।
इतना ही नहीं, पहली पारी में 92 रन की अहम पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे। उनकी स्थान सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़कर टीम को पराजय से बचाया था। ऑस्ट्रेलिया को बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुआ पहला टेस्ट जिताने में भी स्मिथ की अहम किरदार थी।स्मिथ ने पहली पारी में 142 व दूसरी पारी में 144 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट से स्टीव स्मिथ के बाहर होने की जानकारी टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने दी।दरअसल, स्टीव स्मिथ (steve smith) को शनिवार को दूसरे सत्र में आर्चर (jofra archer) की गेंद पर चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी थी। यह स्टार बल्लेबाज तब 80 रन बनाकर खेल रहा था जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की गति से की गई गेंद उनके गर्दन व सिर के बीच वाले हिस्से में लगी।