Breaking News

पीसीबी ने पाक क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को सेवा विस्तार देने से साफ़ किया इंकार

पाक क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने पाक क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी ऑर्थर को सेवा विस्तार देने से इन्कार कर दिया है. कोच ऑर्थर के साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ की भी हटा दिया गया है. इनमें मुख्य रूप से गेंदबाजी कोच अजहर महमूद  बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर शामिल हैं. इसके अलावा प्रशिक्षक ग्रांट लुडेन का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है. दुनिया कप में पाक की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थी.

इस महीने की शुरु में पाक क्रिकेट बोर्ड ने कैप्टन सरफराज अहमद के साथ ही सारे कोचिंग स्टाफ को दुनिया कप में प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बोर्ड अब नए चेहरों को मौका देना चाहता है. अब तक इनके नाम सामने नहीं आए हैं. मिकी ऑर्थर को 2016 में पाकिस्तान टीम के कोच बनाये गए थे. उनका टर्म 15 अगस्त तक है.

उनके टर्म में मुख्य उपलब्धि चैम्पियंस ट्राफी 2017 में पाकिस्तान टीम में जीत रही. बताया जा रहा है ऑर्थर की नजर इंग्लैंड टीम का कोच बनने पर भी है. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड के वर्तमान कोच ट्रैवर बेलिस पद छोड़ने वाले हैं. दुनिया कप 2019 में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी. सरफराज की कप्तानी वाली टीम पांचवे स्थान पर रही थी.

टीम के घर लौटने के पहले ही पाक क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने स्पस्ट कर दिया था कि टीम  कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन की समीक्षा होगी. कई पूर्व खिलाड़ियों ने मिकी ऑर्थर  सपोर्ट स्टाफ के साथ ही कैप्टन सरफराज अहमद पर प्रश्न उठाए थे. मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक पहले ही अपना त्याग पत्र सौंप चुके हैं.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...