Breaking News

यमुना में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

बांदा। मरका थानाक्षेत्र के खेड़ा गांव में बुधवार दोपहर यमुना नदी में डूब कर तीन बच्चियों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि खेड़ा गांव की तीन बच्चियां प्रीति, किरण और शिखा (सभी की उम्र नौ से 11 साल) बुधवार दोपहर यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी में चली गईं और एक-दूसरे को बचाने में तीनों की डूबने से मौत हो गयी।

युवक की दिनदहाड़े गोली मार कार हत्या

यमुना नदी से बाहर

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और मल्लाहों की मदद से तीनों बच्चियों के शव यमुना नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि इस संबंध में मरका थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गयी है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा: कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर लगाए वंदेमातरम के नारे, देशभक्ति से गूंजीं सड़कें

वाराणसी में गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा तिरंगा शौर्य ...