शेयर मार्केट में गिरावट बनी हुई है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 36,731.48 के स्तर पर आ गया. निफ्टी में 106 प्वाइंट का नुकसान देखा गया. इसने 10,813.10 का निचला स्तर छुआ.विश्लेषकों के मुताबिक निर्बल विदेशी संकेतों व वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाकी वजह से मार्केट में बिकवाली हो रही है.
यस बैंक के शेयर में 7% गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 21 व निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में नुकसान देखा गया. इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 8% लुढ़क गया. यस बैंक में 7% गिरावट आ गई. बजाज फिनसर्व में 3%, अदाणी पोर्ट्स व वेदांता में 2.5-2.5 प्रतिशत नुकसान दर्ज कियागया. दूसरी ओर ब्रिटानिया के शेयर में 3% उछाल आया. डाक्टर रेड्डी में 2% व आईटीसी में 1.7% तेजी आई. यूपीएल में 1.28% व भारत यूनीलीवर में 0.5% बढ़त दर्ज की गई.
डीएलएफ के शेयर में 20% गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेयरधारकों से सूचना छिपाने के मुद्दे में दायर याचिका के आधार पर उच्चतम न्यायालय ने डीएलएफ को नोटिस भेजा है. विश्लेषकों के मुताबिक इसी वजह से शेयर में बिकवाली बढ़ गई.
सीजी क्षमता के शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट
वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की वजह से सीजी क्षमता एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर में बिकवाली हो रही है. बीएसई पर शेयर 9.75% टूटकर 10.65 रुपए पर आ गया.एसएसई पर 9.70% गिरकर 10.70 रुपए पर आ गया. लोअर सर्किट लिमिट लागू होने की वजह से शेयर में ट्रेडिंग रोक दी गई. मंगलवार व बुधवार को भी ऐसा हुआ था. 3 दिन में शेयर 50% टूट चुका है.