Breaking News

सड़क सुरक्षा Awareness कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली। जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड एवं परिवहन विभाग रायबरेली के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा Awareness जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री रायबरेली थे।

Awareness Rally को हरी झंडी दिखाई

सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे जन जागरूकता रैली को एआरटीओ संजय तिवारी, संदीप जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो स्काउट भवन से चलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्काउट भवन में समाप्त हुई।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

रैली के साथ शिवशरण सिंह, रूपेश कुमार शुक्ला, निरुपमा बाजपेई, साधना शर्मा, कांति देवी गुप्ता, जितेंद्र सिंह, हरि नाथ पांडे, संतोष कुमार, बच्चन लाल ने योगदान दिया। रैली के पश्चात स्काउट भवन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर, भाषण, निबंध व स्लोगन की प्रतियोगिता आरंभ हुई, जिसमें कुल 133 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर चंद्रशेखर मालवीय, एआरटीओ संजय तिवारी, संदीप जायसवाल, अवधेश राज यात्री कर अधिकारी ने किया। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, ओम शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी व महेंद्र अग्रवाल, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष समर बहादुर सहित शिक्षा विभाग व अन्य समाज सेवी स्काउट गाइड उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा की सबसे ज्यादा भारत में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसमें जागरूकता की आवश्यकता है और इस काम को स्काउट गाइड बखूबी निभा सकते हैं। हमें खुशी है कि लक्ष्मीकांत शुक्ल के नेतृत्व में जनपद रायबरेली के स्काउट गाइड रोवर रेंजर इस दिशा में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह स्वयं नियमों का पालन करेंगे और दूसरे को इसी तरह से प्रेरणा देते रहेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले स्काउट्स और गाइड्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को नगद धनराशि से सम्मानित किया गया। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा ने सड़क सुरक्षा के बारे में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले कई स्काउट गाइड को नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया।

आयोजन को सफल बनाने में निर्मला देवी, अनीशा तनवीर, तनवीर सुल्ताना, मालती वर्मा, डॉ नीलिमा श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, शशि देवी, सुरेखा श्याम लली, प्रदीप कुमार, अरविंद शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे-
  • पोस्टर प्रतियोगिता आदर्श शुक्ला प्रथम, उत्कर्ष शुक्ला द्वितीय, आशीष कुमार तृतीय।
  • गाइड में कुंजिका श्रीवास्तव प्रथम, सरला शर्मा द्वितीय, उमा दुबे तृतीय।
  • भाषण प्रतियोगिता में गाइड में महिमा मौर्या प्रथम, रश्मि चौधरी द्वितीय, पूर्णिमा तृतीय
  • स्काउट विभाग में रमन बाजपेई प्रथम, सौरभ कुमार तिवारी द्वितीय, योगेश तृतीय।
  • स्लोगन प्रतियोगिता में श्रद्धा अवस्थी प्रथम, निकिता पटेल द्वितीय, प्रतिभा तृतीय।
  • स्काउट में राधे कृष्ण प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, वीरेंद्र कुमार तृतीय।
  • निबंध प्रतियोगिता में कविता सिंह प्रथम, स्वाति तिवारी द्वितीय, कोमल तृतीय।
  • स्काउट में श्री कृष्ण प्रथम, सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वितीय, आयुष शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...