Breaking News

गंगा के किनारे झाड़ियों में मिला एक नवजात शिशु

कलियर में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई. नवजात बच्चे को कोई गंगनहर के किनारे झाड़ियों में छोड़कर चला गया. पास में ही खेल रहे बच्चों को नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने लोगों को जानकारी दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर नवजात को उठाकर नहलाया  उसे लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया  जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन को दी.

मुद्दा बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे का है. गंगनहर किनारे झाड़ियों के पास झुग्गी में रहने वाले कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को झाड़ियों में से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी

झाड़ियों में देखा तो एक नवजात पड़ा
रोने की आवाज सुनकर बच्चों ने जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी मिलने पर झुग्गी में रहने वाले जरीफ मौके पर पहुंचे  झाड़ियों में देखा तो एक नवजात पड़ा था.
वह बच्चे को लेकर थाने पहुंचे कार्यवाहक एसओ नंदकिशोर बचकोटी ने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया गया है. साथ ही मुद्दे की जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन को दी गई है. उन्होंने बताया कि बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, क्षेत्र में नवजात के झाड़ियों में मिलने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. इससे पहले भी कलियर में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...