Breaking News

त्रिपुरा और नागालैंड में BJP गठबंधन को मिली जीत

पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा और नागालैंड में BJP गठबंधन को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहाँ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री का पार्टी मुख्यालय में स्वागत किया।अभी कुछ ही देर में PM सभी को सम्बोधित करेंगे।

BJP सम्पूर्ण विकास का विकल्प

प्रधानमंत्री से पहले अमित शाह ने कार्यालय पर सम्बोधन में कहा की बीजेपी ने ही हमेशा पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा की बीजेपी ने हमेशा ही कहा कि संपूर्ण देश के विकास के लिए पूर्वोत्तर का विकास बहुत जरूरी है.

भाजपा अध्यक्ष ने कुछ देर पहले पत्रकारों से की बात

  • पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां पूर्वोत्तर के विकास को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और विकास की राजनीति की जीत है।
  • उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में 2013 के चुनावों में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।
  • इस बार उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत में आई है।
  • त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 43 सीटें हासिल की हैं।
  • नागालैंड की 60 सीटों में से 29 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की है।

सभी राज्यों में जीत के बाद ही गोल्डन पीरियड

पूर्वोत्तर के त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी को मिली जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभी भाजपा का गोल्डन पीरियड नहीं शुरू हुआ है.
शाह ने कहा कि कर्नाटक, ओडिशा, केरल और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद ही बीजेपी का गोल्डन पीरियड शुरू होगा।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...