Breaking News

‘नच बलिए 9’ के लिए इस सुपरहिट जोड़ी को मिली मोटी फ़ीस…

हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर के समाप्त हुए सुपरनैचरल टीवी शो ‘नागिन 3’ में नजर आयीं ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अब अपने पति रोहित रेड्डी के साथ डांस रिऐलिटी शो ‘नच बलिए’ के 9वें सीजन में नजर आएंगी अनीता  रोहित के अतिरिक्त इस शो में अली गोनी  नताशा, श्रद्धा आर्या -आलम, मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, उर्वशी ढोलकिया अनुज सचदेवा जैसी कई जोड़ियों के अतिरिक्त  भी जोड़ियां नजर आएंगी अब इन सभी प्रतिभागियों को शो के लिए कितनी फीस मिल रही, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन किसे सबसे ज्यादा फीस मिल रही है, यह पता चल गया है लेकिन गॉसिप का मार्केट अभी भी गरम हैमीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोर्स ने बताया कि अनीता हसनंदानी को पहले भी कई बार ‘नच बलिए’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी न किसी वजह से वह इस शो का भागनहीं बन पायीं लेकिन इस बार शो के इस सीजन के लिए अनीता को खूब मोटी फीस दी गयी है हालांकि इस बारे में अभी तक अनीता की तरफ से किसी भी तरह का रिऐक्शन नहीं आया है

प्राप्त जानकारी के लिए बता दे कि ‘नच बलिए 9’ को 19 जुलाई को स्टार प्लस पर ऑन एयर होगा  हर सप्ताह शनिवार  रविवार को प्रसारित किया जाएगा शो के ग्रैंड लॉन्च के लिए खूब तैयारियां की जा रही हैं सलमान खान इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं  वह भी इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

About News Room lko

Check Also

फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा सोनिका राय का विज्ञापन शूट

Entertainment Desk। फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri) द्वारा ‘विपिन परफ्यूम’ (Vipin Perfume) ...