Breaking News

इस वजह संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को नकारा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अत्यधिक संयम बरतने को कहा है. शिमला समझौते का जिक्र करते हुए यूएन चीफ ने कहा कि यह समझौता इस मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को नकारता है.

गुतारेस का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है.

पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को ‘एकपक्षीय और अवैध’ करार देते हुए कहा है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जायेगा. गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव जम्मू-कश्मीर में स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अत्यधिक संयम बरतने की मांग करते हैं.

दुजारिक ने खासतौर पर कहा कि महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर 1972 में हुए शिमला समझौते का जिक्र किया, जो यह कहता है कि जम्मू-कश्मीर पर कोई भी हल संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जायेगा. गुतारेस ने यह भी कहा कि सभी पक्ष ऐसे कदम उठाने से बचें, जो जम्मू-कश्मीर की स्थिति को प्रभावित करते हों.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...