Breaking News

केबीसी के इतिहास में पहली बार होंगे ये जबरदस्त बदलाव , इनको मिली जिम्मेदारी

टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( केबीसी ) की पहचान की बात की जाए तो 3 चीजें जहन में आती हैं. पहला- अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) , दूसरा- सुन्दर फॉरमेट व तीसरा- इसकी लोकप्रिय ट्यून. जी हां, केबीसी की लोकप्रिय धुन बजते ही फैंस को अहसास हो जाता है कि स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन दिखने वाले हैं. लेकिन अब ये धुन बदलने जा रही है. केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है.

Image result for कौन बनेगा करोड़पति

Kaun Banega Crorepati Season 11

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केबीसी में अब 19 वर्ष से बज रही ट्यून की स्थान नयी धुन बनाई जाएगी. इसकी जिम्मेदारी नामचीन संगीतकार अजय-अतुल को सौंपी गई है.केबीसी से जुड़ने पर संगीतकार फूले नहीं समा रहे हैं. उनका बोलना है कि ये उनके लिए गौरव की बात है.

अजय-अतुल के अनुसार, पहले से दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसी धुन को नया टच कैसे दिया जाए. हालांकि हमने प्रयास की है. इस बार नया फ्लेवर लाया जा रहा है. केबीसी ट्यून को ज्यादा असरदार व कर्णप्रिय बनाने के लिए ऑर्केस्ट्रा के स्वर के माध्यम से मौजूदा धुन को नया टच दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अजय-अतुल के नाम कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत है. इनमें मराठी फिल्म ‘सैराट’ प्रमुख है. इसी मूवी का हिन्दी रिमेक ‘धड़क’ में भी इन्होंने ही संगीत दिया है. ‘ब्रदर’ व सिंघम में भी ये जोड़ी अपना लोहा मनवा चुकी है.

केबीसी के 11वें सीजन ( Kaun Banega Crorepati Season 11 ) का प्रसारण 19 अगस्त से रात 9 बजे होने जा रहा है. इस नए सीजन के लिए तैयारियां हो चुकी हैं. इसका पहला प्रोमो भी जारी किया जा चुका है.

About News Room lko

Check Also

जब पांच सितारा होटल के बाहर खाने के लिए गिड़गिड़ाईं विद्या, किस्सा जानकर रह जाएंगे हैरान

विद्या बालन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब तक कई ...