Breaking News

टोस्टिंग के दैरान स्पॉट हुई महिंद्रा की यह दमदार कार, जानिये इसका मूल्य व फीचर

 Mahindra Thar हमारे देश में बहुत ज्यादा पापुलर है अब इस कार का नया BS-VI इंजन से लैस इसके नए वर्जन को टोस्टिंग के दैरान देखा गया है । चेन्नई में टेस्ट की जा रही इस कार के बारे में कई जानकारियां लीक हो गई है जिससे बोला जा सकता है कि ये कार अब पहले से भी कहीं ज्यादा धांसू विशेषता से लैस होकर बाजार में आएगी.

अगले वर्ष दिख सकती है झलक-

उम्मीद की जा रही है कि नयी थार को कंपनी अगले वर्ष ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही बिक्री के लिए भी बाजार में लॉन्च कर देगी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नयी महिद्रा थार अभी बिकने वाली थार से कहीं ज्यादा लंबी है. चलिए आपको बताते हैं कि नयी थार में  क्या खास होगा.

इंजन-

नई महिंद्रा थार में कंपनी ने 2.2 लीटर बीएस-6 नार्म्स वाली टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 140 Hp  320 NM का टॉर्क उत्पन्न करती है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये वही इंजन है जो महिंद्रा स्कॉर्पियो में लगा है । ये इंजन गाड़ी को ऑन रोड-ऑफ रोड परिस्थितियों में वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल बनाता है. इंजन को कम रेंज एंड लॉक के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशल में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे यह ऑफ रोड में बेहतर प्रर्दशन करेगी.

सेफ्टी फीचर्स- थार के नए वर्जन में कंपनी ने सेफ्टी विशेषता का खास ख्याल रखा है. नयी महिंद्रा थार में एबीएस (एंटी) लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीबियुशन ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्युअल फ्रंट एयरबैग  नए सुरक्षा नियमों के तहत महत्वपूर्ण हो चुके स्पीड अलर्ट जैसे विशेषता उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त ड्राइव को कंफर्टेबल बनाने के लिए नयी महिंद्रा थार में स्प्रींग सेट संस्पेशन की स्थान इंडीपेंडेंट संस्पेंशन को उपलब्ध कराया गया है.

कंपनी दो वर्जन में पेश करेगी. इनमें हार्ड टॉप  सॉफ्ट टॉप के दो वेरिएंट्स में उपस्थित होगी.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...