Breaking News

Delhi Police ने किया क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ कर 9 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और हांगकांग के बीच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर मैच पर सट्टे के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी।

पुलिस को जैसे ही इस गुप्त जानकारी के बारे में पता लगा, उसके बाद से ही पुलिस लगातार अपनी कोशिशों में जुट गई है।जिसके बाद इस आधार पर उसने सोमवार को पुष्प विहार इलाके में एक भवन में छापा मारा। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि संदिग्धों की पहचान महेन्द्र सिंह (35), परमिंदर सिंह (37), सचिन कुमार (23), योगेश वशिष्ठ (31), हरमिंदर सिंह बेदी (35), दीपक नारंग (33), रोहित पांडे (32), अर्जुन सिंह राठौर (25) और वसीम (32) के रूप में हुई है।

ठाकुर ने कहा कि इन लोगों के पास से 29 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक इंटरनेट डोंगल, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 1,02,900 रुपये की नकदी बरामद हुई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

IND vs ENG Weather: टीम इंडिया की उम्मीदों पर फिर पड़ सकता है पानी, जानें बर्मिंघम में चौथे दिन का मौसम कैसा रहेगा?

IND vs ENG, 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ...