देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे दशा है. नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण अमस व बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए है. असम में बाढ़ से अबतक 7 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि बिहर में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है.असम व बिहार समेत देश के कई हिस्से इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उच्च स्तरीय मीटिंग की. इस मीटिंग का आयोजन बाढ़ की स्थिति व इससे निपटने के लिए प्रदेश व केंद्रीय मंत्रालयों व एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए किया गया था.
असम व अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मापुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं. इस वजह से प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की वजह से लगभग 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार से सेना व एनडीआरएफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं.
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले तीन दिनों के अंदर 15 लोगों की मृत्यु हो गई है. आधिकारिक डाटा के अनुसार 9 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश में अबतक 15 लोगों व 23 जानवरों की मृत्यु हो गई है. वहीं 133 बिल्डिंग ढह गई हैं. मूसलाधार बारिश से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में प्रयागराज, गौरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभित सौनभद्रा, चंदौली, फिरोजाबाद, मऊ व सुल्तानपुर शामिल हैं.