फूड ऑर्डरिंग व डिलीवरी फर्म Swiggy ने एक नया ऐप स्विगी डेली (Swiggy Daily) लॉन्च किया है। इसके जरिए आप घर बैठे ही खाना मंगवा सकते हैं। अब Swiggy अपने यूजर्स को घर पर खाना बनाने वालों, टिफिन सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑर्गेनाइज्ड वेंडर्स द्वारा तैयार किया गया खाना उपलब्ध कराएगी। बता दें कि यह खाना ज्यादा महंगा नहीं होगा। Swiggy ने बयान में कहा कि स्विगी डेली के जरिए यूजर्स खाने की एडवांस में भी बुकिंग करा सकेंगे। इसके अलावा डेली, वीकली या मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले सकेंगे।
इस नए ऐप की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए स्विगी के सीईओ श्रीहर्षा मजेटी ने कहा कि घर पर खाना बनाने वालों और ऑर्गेनाइज्ड वेंडर्स के साथ मिलकर स्विगी डेली घर के खाने की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की कोशिश करेगी. यह खाना ज्यादा महंगा भी नहीं होगा।
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, स्विगी की यह सर्विस अभी गुरुग्राम में लॉन्च हुई है। आने वाले महीनों में कंपनी इसे बेंगलुरू और मुंबई में भी शुरू करेगी।
ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को 2014 में श्रीहर्षा मजेटी, राहुल जेमिनी और नंदन रेड्डी ने शुरू किया था। इसका हेड ऑफिस गुरुग्राम में है। इस वक्त स्विगी कंज्यूमर्स को 1 लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट से जोड़ती है। इसकी सर्विस देश के 175 शहरों में फैली हुई है। स्विगी का पिछले वित्त वर्ष में रेवेन्यु तीन गुना बढ़ा था। इसे आखिरी फंडिंग तीन महीने पहले मिली थी। तब से अब तक स्विगी कोच्चि, कोयंबटूर, नागपुर और लखनऊ में अपनी सर्विस शुरू कर चुकी है।