नरेन्द्र मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में ही तीन तलाक बिल पास करवाने की इच्छुक है। इसको ध्यान में रखकर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। दोनों नेता आने वाले सत्र के लिए विपक्ष के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहें हैं।
संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने गुुरुवार को राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। आपको बताते जाए कि नरेन्द्र माेदी की सरकार अपने दस अध्यादेश का कानून में बदलने की योजना पर काम कर रही है।
इसके लिए भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के नेताओ से मुलाकात भी शुरू कर दी हैं। अध्यादेशों को पहले सत्र में ही पास करवाकर कानून बनाना चाहती है।मोदी सरकार चाह रही है कि पिछले कार्यकाल में जिन बिलों पर कानून नहीं बना सके, उन्हें पहले सत्र में ही पास कराकर कानून बनाए जाए।