Breaking News

यहाँ जाने आखिर किस गंदेबाज ने दिखाया टेस्ट में अपना हुनर

सबीना पार्क में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं, ईशांत शर्मा ने भी बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया  हनुमा का साथ निभाते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की कमाल पारियों की बदौलत हिंदुस्तान ने पहली पारी में 416 रनों का पहाड़ा खड़ा किया. ईशांत ने गेंदबाजी से तो कई यादगार मुकाबले खेले हैं लेकिन बल्लेबाजी में उनकी ये प्रतिभा देखकर हर कोई दंग था. टीम के कैप्टन विराट कोहली ने उनके अर्धशतक पर सेलिब्रेशन किया.

 

जैसे ही ईशांत ने अर्धशतक लगाया ड्रेसिंग रूम में साथियों के साथ खड़े कोहली ने तालियां बजाकर ईशांत का मनोबल बढ़ाया. सोशल मीडिया पर विराट का ये रिएक्शन बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. ईशांत ने अपना ये अर्धशतक कार्नवाल की गेंद पर एक स्विप शॉट खेलते हुए पूरा किया. अपने इस अर्धशतक के बाद ईशांत भी बहुत ज्यादा खुश नजर आए. वहीं, हनुमा विहारी के साथ ईशांत शर्मा ने 112 रनों की साझेदारी जमाई. इसके चलते हिंदुस्तान का स्कोर 400 के पार पहुंच सका.

विहारी की बात करें तो उन्होंने 225 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 111 रन बनाए. वहीं, दूसरी तरफ ईशांत शर्मा ने 80 गेंदों में 7 चौके लगाए  57 रनों की पारी खेली. ईशांत शर्मा अपने करियर का 92वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 31 रन का था. बता दें कि हिंदुस्तान के 416 रनों के जवाब में विंडीज की पहली पारी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन ही बना सकी  7 विकेट उसने गंवा दिए. बुमराह ने हैट्रिक लगाई  कुल 6 विकेट झटके हैं.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...