Breaking News

सलाम है बॉलीवुड की उन महान हीरोइनों को जो बिना पति के करती है अपने बच्चो का पालन पोषण

बॉलीवुड की कई महान अभिनेत्रियां खुद ही अपने बच्चों की परवरिश करती हैं किसी के बच्चे होने के बाद उनके पतियों ने तलाक दे दिया तो किसी ने खुद ही अपने पति से तलाक ले लिया वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अभी तक विवाह नहीं की, लेकिन उनके बच्चे हैं  उनकी परिवरिश की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने खुद उठा रखी है इसमें सुष्‍मिता सेन से लेकर रवीना टंडन  पूजा बेदी से लेकर नीना गुप्ता तक के नाम शामिल है आइए जानते हैं बॉलीवुड की उन हीरोइनों को जो सिंगल मदर हैं

दो बेटियों को पालती हैं सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन दो बच्चियों की मां हैं वह अपनी दोनों बेटियों को अपने दम पर पालती हैं जब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को गोद लिया था तब उनकी आयु महज 25 वर्ष की थी वर्ष 2000 में त‌ब उन्हें सिंगल मदर बनने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी जबकि वर्ष 2010 में उन्होंने अपनी छोटी बेटी को गोद लिया था

बिना पिता के बेटी पैदा करने के लिए लड़ाई लड़ी थी इस अभिनेत्री ने

उस दौर में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पूरी संसार पर राज करते थे उनके क्रिकेट की पूरी संसार में तूती बोलती थी इसी दौरान सर विव‌ियन रिचर्ड्स की बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता से मुलाकात हुई उसी दौर में दोनों में संबंध बने  वर्ष 1989 में नीना गुप्ता गर्भवती हो गईं तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म देने के लिए समाज  परिवार से बहुत ज्यादा लड़ाई लड़ीआखिरकार उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया मसाबा अपने पिता विव रिचर्ड्स से बहुत ज्यादा करीब हैं, लेकिन उनके पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी हमेशा नीना गुप्ता ने ही उठाई नीना ने वर्ष 2008 में दिल्ली के बिजनेसमैन विवेक मेहरा से विवाह की
पूनम ढिल्लों ने बच्चों के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
सत्तर  अस्सी के दशक में अपनी अदाओं  खूबसूरती से सबको दीवाना बना देने वाली पूनम ढिल्लों ने आकस्मित विवाह के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया उन्होंने वर्ष1988 में अशोक ठाकरिया से विवाह की थी इससे उन्हें दो बच्चे पालोना  अनमोल हुए लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद वर्ष 1997 में पति ने उन्हें तलाक दे दिया तब से वह सिंगल मदर हैं

करिश्मा कपूर संभालती हैं दोनों बच्चों को
बॉलीवुड के कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से वर्ष 2003 में विवाह की थी इनसे चमत्कार को दो बच्चे समैरा  कियान हुए लेकिन वर्ष2016 आते-आते दोनों के संबंध में दरार आ गई तब से दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी चमत्कार ने उठा ली है
तमाम उठापटक में अपने बच्चों का ध्यान रखना नहीं भूलतीं पूजा बेदी
पूजा बेटी दो बच्चों की मां हैं उनकी बेटी आलिया इब्राहिम  ओमार इब्राहिम की जिम्मेदारी उन्होंने खुद ले रखी है पूजा बेदी की जिंदगी में वर्ष 1990 में बिजनेस टाइकून फरहान इब्राहिम आए थे दोनों ने विवाह की  10 वर्ष तक साथ रहे इस दौरान दो बच्चे हुए लेकिन दस वर्ष बाद दोनों अलग हो गए इसके बाद पूजा बेदी के जिंदगी में  भी मर्द आए पर इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों का पूरा खयाल रखा है
रवीना टंडन खुद ही करती थीं अपनी दोनों बेटियों की परवरिश
नब्बे के दशक में हिन्दी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी विवाह से पहले ही दोनों बेटियों की सिंगल मदर थीं जब वर्ष 1995 में उन्होंने बिजनेसमैन अनिल थडानी से विवाह की थी तब वो दो बेटियों पूजा (11 साल)  छाया (आठ साल) की मां थीं
‌अमृता सिंह ने पाला है इब्राहिम  सारा को
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का उनसे अलगाव होने के बाद दोनों बच्चों इब्राहिम अली खान  सारा अली खान को पालने की जिम्मेदारी उन्होंने ने ही ले रखी थीहालांकि सैफ के बच्चों से करीना कपूर की नजदीकियों की खबरें आती रही हैं
कमल हासन की बेटियों को पालती हैं उनकी पत्नी सारिका
इस क्रम में कमल हासन की दूसरी पत्नी सारिका का भी नाम आता है सारिका अपनी दोनों बेटियों अक्षरा हासन  श्रूति हासन को पालती हैं उनका पति कमल हासन से अलगाव हो गया है
इस श्रेणी में मलाइका अरोड़ा खान  रीना राय का भी नाम आता रहा है दोनों अपने बच्चों की सिंगल मदर रही हैं

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...