बॉलीवुड की कई महान अभिनेत्रियां खुद ही अपने बच्चों की परवरिश करती हैं। किसी के बच्चे होने के बाद उनके पतियों ने तलाक दे दिया तो किसी ने खुद ही अपने पति से तलाक ले लिया। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अभी तक विवाह नहीं की, लेकिन उनके बच्चे हैं व उनकी परिवरिश की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने खुद उठा रखी है। इसमें सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन व पूजा बेदी से लेकर नीना गुप्ता तक के नाम शामिल है। आइए जानते हैं बॉलीवुड की उन हीरोइनों को जो सिंगल मदर हैं।
दो बेटियों को पालती हैं सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन दो बच्चियों की मां हैं। वह अपनी दोनों बेटियों को अपने दम पर पालती हैं। जब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को गोद लिया था तब उनकी आयु महज 25 वर्ष की थी। वर्ष 2000 में तब उन्हें सिंगल मदर बनने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी। जबकि वर्ष 2010 में उन्होंने अपनी छोटी बेटी को गोद लिया था।
बिना पिता के बेटी पैदा करने के लिए लड़ाई लड़ी थी इस अभिनेत्री ने
उस दौर में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पूरी संसार पर राज करते थे। उनके क्रिकेट की पूरी संसार में तूती बोलती थी। इसी दौरान सर विवियन रिचर्ड्स की बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता से मुलाकात हुई। उसी दौर में दोनों में संबंध बने व वर्ष 1989 में नीना गुप्ता गर्भवती हो गईं। तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म देने के लिए समाज व परिवार से बहुत ज्यादा लड़ाई लड़ी।आखिरकार उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया। मसाबा अपने पिता विव रिचर्ड्स से बहुत ज्यादा करीब हैं, लेकिन उनके पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी हमेशा नीना गुप्ता ने ही उठाई। नीना ने वर्ष 2008 में दिल्ली के बिजनेसमैन विवेक मेहरा से विवाह की।
पूनम ढिल्लों ने बच्चों के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
सत्तर व अस्सी के दशक में अपनी अदाओं व खूबसूरती से सबको दीवाना बना देने वाली पूनम ढिल्लों ने आकस्मित विवाह के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने वर्ष1988 में अशोक ठाकरिया से विवाह की थी। इससे उन्हें दो बच्चे पालोना व अनमोल हुए। लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद वर्ष 1997 में पति ने उन्हें तलाक दे दिया। तब से वह सिंगल मदर हैं।
करिश्मा कपूर संभालती हैं दोनों बच्चों को
बॉलीवुड के कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से वर्ष 2003 में विवाह की थी। इनसे चमत्कार को दो बच्चे समैरा व कियान हुए। लेकिन वर्ष2016 आते-आते दोनों के संबंध में दरार आ गई। तब से दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी चमत्कार ने उठा ली है।
तमाम उठापटक में अपने बच्चों का ध्यान रखना नहीं भूलतीं पूजा बेदी
पूजा बेटी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी आलिया इब्राहिम व ओमार इब्राहिम की जिम्मेदारी उन्होंने खुद ले रखी है। पूजा बेदी की जिंदगी में वर्ष 1990 में बिजनेस टाइकून फरहान इब्राहिम आए थे। दोनों ने विवाह की व 10 वर्ष तक साथ रहे। इस दौरान दो बच्चे हुए। लेकिन दस वर्ष बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद पूजा बेदी के जिंदगी में व भी मर्द आए पर इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों का पूरा खयाल रखा है।
रवीना टंडन खुद ही करती थीं अपनी दोनों बेटियों की परवरिश
नब्बे के दशक में हिन्दी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी विवाह से पहले ही दोनों बेटियों की सिंगल मदर थीं। जब वर्ष 1995 में उन्होंने बिजनेसमैन अनिल थडानी से विवाह की थी। तब वो दो बेटियों पूजा (11 साल) व छाया (आठ साल) की मां थीं।
अमृता सिंह ने पाला है इब्राहिम व सारा को
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का उनसे अलगाव होने के बाद दोनों बच्चों इब्राहिम अली खान व सारा अली खान को पालने की जिम्मेदारी उन्होंने ने ही ले रखी थी।हालांकि सैफ के बच्चों से करीना कपूर की नजदीकियों की खबरें आती रही हैं।
कमल हासन की बेटियों को पालती हैं उनकी पत्नी सारिका
इस क्रम में कमल हासन की दूसरी पत्नी सारिका का भी नाम आता है। सारिका अपनी दोनों बेटियों अक्षरा हासन व श्रूति हासन को पालती हैं। उनका पति कमल हासन से अलगाव हो गया है।
इस श्रेणी में मलाइका अरोड़ा खान व रीना राय का भी नाम आता रहा है। दोनों अपने बच्चों की सिंगल मदर रही हैं।