Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाड़ियों को प्रायोगिक तौर पर विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया 02 मिनट का ठहराव

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कुछ गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर छः माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

दुर्ग से 08 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 09 सितम्बर से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 21.35 बजे पहुंचकर 21.37 बजे प्रस्थान करेगी।

नौतनवा से 03 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 03 सितम्बर से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 09.11 बजे पहुंचकर 09.13 बजे प्रस्थान करेगी।

गोरखपुर से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 23.51 बजे पहुंचकर 23.53 बजे प्रस्थान करेगी।

मैलानी से 03 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 04.45 बजे पहुंचकर 04.47 बजे प्रस्थान करेगी।

गोरखपुर से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 04.49 बजे पहुंचकर 04.51 बजे प्रस्थान करेगी।

ऐशबाग से 04 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर से बृजमनगंज स्टेशन पर 22.20 बजे पहुंचकर 22.22 बजे प्रस्थान करेगी।

मुजफ्फरपुर से 05 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 06 सितम्बर से सिसवा बाज़ार स्टेशन पर 00.25 बजे पहुंचकर 00.27 बजे प्रस्थान करेगी।

बनारस से 05 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 05 सितम्बर से सिसवा बाज़ार स्टेशन पर 13.00 बजे पहुंचकर 13.02 बजे प्रस्थान करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...