लखनऊ विश्विद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब (Pro Bono Club) ने संकाय प्रमुख प्रो (डॉ) बीडी सिंह और संकाय प्रभारी डॉ आलोक कुमार यादव के दिशा निर्देशन में आज गोहना कला, बक्शी का तालाब तहसील में लोगों को आगामी 20 मई को होने लोक सभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए “मतदान जागरूकता अभियान” चलाया।
अभियान में क्लब के सभी एसोसिएट ने घर घर जाके लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। क्लब के संयोजक मनीष तिवारी ने बताया की गोहना कला ग्राम सभा में लगभग 2500 वोटर है और क्लब लक्ष्य है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग मतदान करने जाए।
एकेटीयू अपने छात्रों को बनाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक्सपर्ट
कार्यक्रम के दौरान क्लब के संकाय प्रभारी डॉ आलोक कुमार यादव, ग्राम प्रधान ऋतु सिंह, डॉ अभिषेक तिवारी और क्लब के सदस्य ऋतम, कौशिकी, प्रसंग, ओंकार आदि मौजूद रहे।