Breaking News

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

रायबरेली।जिले में स्वाट और शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से नवनिर्मित अवैध तमंचे,कारतूस और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए है।इसके साथ ही पुलिस ने मौके से सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

Sp सुनील कुमार सिंह ने बताया

अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सदर कोतवाल अशोक कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह और सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के चंद्र नगर मोहल्ले में घेराबंदी कर एक मकान को चारों ओर से घेर कर पुलिस ने अवैध असलहा बना रहे प्रेम चंद्र वर्मा उर्फ टिल्लू पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी चंद्र नगर थाना कोतवाली, दिवाकर सिंह पुत्र रति पाल सिंह निवासी पिंडारी खुर्द थाना महाराजगंज, रामसमुझ पुत्र रामेश्वर निवासी कोडरस बुजुर्ग थाना मिल एरिया, सतीश कुमार उर्फ नानू पुत्र भानु प्रकाश निवासी पिंडारी खुर्द महाराजगंज, मुस्ताक पुत्र कर्म शेर निवासी रानीपुर वटमऊ थाना नसीराबाद को गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर अमीन पुत्र निहाल निवासी पुरे मदेपुर थाना नसीराबाद भाग निकला।

21 नवनिर्मित तमंचे,तीन जिंदा,तीन भरुआ व तीन खोखा कारतूस

मौके से पुलिस ने 21नवनिर्मित तमंचे, तीन जिंदा कारतूस तीन भरुआ कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं।इसके साथ ही असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़ा गया प्रेमचंद अवैध असलहा बनाने में माहिर है।उसने बताया कि मैं सदर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर हूं इसके पहले भी मैं कई बार अवैध असलहा बनाने के जुर्म में बिहार राज्य,रायबरेली जीआरपी व सदर कोतवाली से जेल चुका हैं। जेल से छूटने के बाद मेरा संपर्क अमीन से हो गया और उसके साथ मिलकर मैंने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया अमीन इस फैक्ट्री में साझेदार है तथा मुस्ताक,दिवाकर, सतीश,व राम समुझ असलहा व कारतूस खरीद कर ऊँचे दामों पर सप्लाई करते है।

35 सौ में तमंचे व दो सौ में कारतूस बेचते थे

ये लोग तमंचा 3500 रुपये में और कारतूस 200 रुपये में बेचते हैं।इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में एसआई संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, रावेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह पवन प्रताप सिंह, मान सिंह यादव, मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, संतोष सिंह, रामाधार, दुर्गेश सिंह, पंकज सिंह यादव, कौशल किशोर, भूपेंद्र शर्मा, उपेंद्र यादव, अरुण सिंह शामिल रहे।एसपी ने सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...