Breaking News

स्‍मार्ट द‍िखने के ल‍िए पुरुष रखे इन 7 बातों का ध्‍यान

अक्‍सर कहा जाता है क‍ि अरे लड़कों को तो बस सूट पहनना होता है,जोक‍ि बेहद आसान है। जब क‍ि हकीकत में ऐसा नहीं है। सही मायने में लड़कों को भी स्‍टाइल‍िश और स्‍मार्ट द‍िखने के लि‍ए सूट पहनते समय कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी होता है। उन्‍हें भी पहले से कुछ खास तैयारी करनी पड़ती है। आइए जानें स्‍टाइल‍िश द‍िखने के ल‍िए सूट पहनते समय क‍िन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है…
फ‍िट‍िंग बॉडी के मुताबि‍क: 
ब्‍लेजर क‍ि फ‍िट‍िंग ऐसी हो जो बैठने पर या बटन बंद करने पर सोल्‍डर, स्‍लीव्‍स और बैक साइड में स‍िलव‍टें न पड़ें।
नीचे की बटन बंद न करें: 
ब्‍लेजर की नीचे की बटन नहीं बंद करनी चाहि‍ए। ब्‍लेजर की नीचे की बटन खुली होने पर बेहद स्‍मार्ट लुक नजर आता है।
बैठने पर बटन खोल लें:
जब भी कहीं बैठना हो तो हमेशा सूट का बटन खोल लेना चाह‍िए। बाद में उठने पर फ‍िर से बटन बंद कर लें।
शर्ट का कप एक इंच द‍िखे: 
सूट की स्‍लीव्‍स से शर्ट का कप एक इंच तक द‍िखना चाहि‍ए। इससे एक अच्‍छा लुक नजर आता है।
एसेसरीज पहनने से बचें:
सूट पहनने पर उसके साथ एसेसरीज टाई प‍िन, ब्रॉच जैसी एसेसरीज पहनने से बचना चाह‍िए।
लेदर शूज से डीसेंट लुक: 
सूट पहनने पर कोश‍िश ये होनी चाह‍िए क‍ि लेदर के शूज हों। शूज लेदर की बेल्‍ट से मैच होने पर और डीसेंट लुक होगा।
पॉकेट में सामान न रखें: 
सूट पहनने पर उसके पैंट की पॉकेट में कोई सामान नहीं रखना चाह‍िए। इससे जेब बहुत उभरी द‍िखती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...