Breaking News

रालोद ने केजीएमयू के रेजीडेण्ट डाक्टर परीक्षा को रद्द करने की उठायी मांग

लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने 21 जुलाई को केजीएमयू के दंत संकाय में सीनियर रेजीडेण्ट की पूरी परीक्षा में हुयी धांधली को देखते हुये पूरी परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। आज जारी बयान में अग्रवाल ने कहा कि के0जी0एम0यू0 के दंत संकाय में सीनियर रेजीडेन्ट की परीक्षा में ओरल पैथालाॅजी एवं माइक्रोबायलाॅजी विभाग के पेपर आउट हुये थे जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि परीक्षा निरस्त करायी जायेगी लेकिन अपने चहेतों को नौकरी देने की साजिश के चलते केजीएमयू में पूरी परीक्षा को निरस्त न करके केवल एक विभाग की परीक्षा निरस्त करते हुये दंत संकाय के बाकी 8 विभागों का रिजल्ट धोषित कर दिया जबकि सभी विभागों की परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न सम्बन्धित विभाग के तथा 50 प्रतिशत सभी विभागों में कामन थे।

ऐसे में पूरी परीक्षा सवालों के घेरे में है और पूरी परीक्षा निरस्त न कर केजीएमयू द्वारा 8 विभागों का रिजल्ट घोषित करने से केजीएमयू प्रशासन इसमें पूरी तरह से लिप्त है। उन्होंने कहा कि दंत संकाय के विभागों में तीन साल सीनियर रेजीडेण्ट रह चुके डाक्टरों ने चैथे वर्ष भी प्रतिबन्ध के बावजूद परीक्षा दी जिनकी स्कूटनी तक नहीं की गयी। पेरियोलाजिस्ट विभाग के रिजल्ट में 6ठी रैंक पर आये डाॅ0 वैभव गुप्ता 3 वर्षो तक एस0आर0 रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरी परीक्षा निरस्त कर नये सिरे से परीक्षा कराने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल को पत्र लिखकर इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुये केजीएमयू प्रशासन को एसआर परीक्षा निरस्त कर परीक्षा पुनः कराने की मांग की है।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...