Breaking News

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सामने आए 103 नए कोरोना केस व तीन मरीजों ने गवाई जान

प्रदेश में कोविड संक्रमण घटा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से  मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश पिछले 24 घंटे में 103 नए केस आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7813 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इनमें देहरादून जिले में 32, हरिद्वार में 17, चमोली में 01, पौड़ी में 15, उत्तरकाशी में 01, टिहरी में 01, नैनीताल में 17, चंपावत में 01, ऊधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग 01, अल्मोड़ा 02 व बागेश्वर में 02 संक्रमित मिले हैं।

दून मेडिकल कॉलेज, हिमालयन अस्पताल और प्रेमसुख अस्पताल में संक्रमितों की मौत हुई है। कुल 10110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 7813 सैंपल निगेटिव मिले।

वर्तमान में 1069 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.35 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत दर्ज की गई है।

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...