Breaking News

लक्षमण गौशाला में माधव सेवा फाउंडेशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन

डॉ इंदु सुभाष ने गाइड गोल्डन एज वरिष्ठ नागरिक टोल फ्री नम्बर को 18001800060 माधव सेवा फाउंडेशन के साथ जोड़ने की घोषणा की।

लखनऊ। लक्ष्मण गौशाला के प्रांगण में माधव सेवा फाउंडेशन और अग्रवाल वेलफेयर एसोसिएशन के सहतत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लक्षमण गौशाला में माधव सेवा फाउंडेशन ने होली मिलन समारोह 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राम जन्म मंदिर अयोध्या के ट्रस्टी सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध होम्यो पैथिक चिकित्सक डॉक्टर गिरीश गुप्ता और विश्व संवाद केंद्र के निदेशक अशोक सिन्हा मौजूद थे। इनके साथ ही, माधव सेवा फाउंडेशन के संरक्षक सेवाराम गुप्ता उपस्थित रहे।

सर्वदेवमई गौ का सुंदर चित्र देकर समाजसेवी हुए सम्मानित 

कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर के पूर्व प्रधानाचार्य, शिव नारायण चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में शहर के मूर्धन्य विद्वान, गणमान्य नागरिक, प्रसिद्ध समाजसेवी, पत्रकारों आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने गौ सेवा के रूप में गौ माता को गुड़ रोटी और हरा चारा समर्पित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मण गौशाला के प्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने सर्वदेवमई गौ का सुंदर चित्र देकर समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।

सभी ने गौ सेवा के रूप में गौ माता को गुड़ रोटी और हरा चारा समर्पित किया।

कार्यक्रम में डॉ विनय मिश्रा चेस्ट विशेषज्ञ, डॉ पी पी पांडे, अमरप्रीत मिश्रा, जितेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष माधव सेवा फाउंडेशन, मदनलाल अग्रवाल, एन के अग्रवाल, डॉ संजीव मोहन, डॉ हरिनारायण उपाध्याय, डॉ इंदु सुभाष, संजीव श्रीवास्तव, उपेन्द्र बाजपई, जनता की लाठी नवल किशोर त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। वहीं, डॉ इंदु सुभाष ने गाइड गोल्डन एज वरिष्ठ नागरिक टोल फ्री नम्बर को 18001800060 माधव सेवा फाउंडेशन के साथ जोड़ने की घोषणा की।

 

About reporter

Check Also

नगर आयुक्त ने मुख्यालय का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को समयपालन के निर्देश

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar)ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय (Municipal ...