मुंबई। देश के मुंबई शहर के पॉश इलाके में लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में भीषण आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें लगभग 30 लोग झुलस गये हैं। इनमें से कुछ लोग न्यू ईयर पार्टी के लिए मुंबई आए थे तो कुछ बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां इकट्ठे हुए थे।
नियमों की अनदेखी
एमएनएस के नेता मंगेश कसलकर ने बीएमसी से शिकायत की थी कि कमला मिल्स के रेस्टोरेंट्स फायर सेफ्टी के नियमों पर अमल नहीं कर रहे हैं और अवैध निर्माण करने में लगे हैं। जिस पर दो महीने बाद बीएमसी की ओर से इन्हें एक खत थमा दिया गया था कि उनकी शिकायत झूठी है। लेकिन अब इस हादसे के बाद सच सामने आ गया है कि बीएमसी ने नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध निर्माण की अनदेखी की। इसके लिए महाराष्ट के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मामले पर संज्ञान लेेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जिसकी जांच के लिए बीएमसी के कमिशनर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।