Breaking News

भारत तिब्बत सीमा बल परिसर में 16 किलोमीटर दौड़ का आयोजन

डलमऊ/रायबरेली। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 46 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा बल परिसर में शनिवार को 16 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। सिपाही कामले व दीपक ने प्रथम स्थान व सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सिपाही राम जनक राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बताते चलें कि 46 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के परिसर में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत 16 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आइटीबीपी के सेनानी अभिजीत समैंयार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया। दौड़ प्रतियोगिता आइटीबीपी कैंप से शुरू होकर चांदाटीकर ग्राम पंचायत से वापस होकर आइटीबीपी कैंप तक 16 किलोमीटर दौड़ का समापन हुआ।

जिसमें आइटीबीपी के 31 से 45 वर्ष के पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया आइटीबीपी के सभी हिमवीरो ने उक्त दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन है। इस अवसर पर वाहिनी के अन्य अधिकारी आनंद कुमार उप सेनानी, शिवपाल सिंह उप सेनानी, नीलेंद्र कुमार उप सेनानी अजय कुमार द्विवेदी सहायक सेनानी, अजय पाल सिंह सहायक सेनानी, सतवीर सिंह सहायक सेनानी, निरीक्षक ओमपाल सिंह एवं भारी संख्या में हिमवीर मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...