Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,718 नए केस, 67 की मौत- 630 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटे में घातक कोरोना वायरस के 1,718 मामले सामने आए हैं जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। वहीं इस वायरस से संक्रमित हुए रेागियों में से कई ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। 24 घंटे में ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रोगियों की संख्या 630 रही। वहीं इस वायरस के संक्रमण की रिकवरी रेट 25.19 फीसदी दर्ज की गई जो पहले की तुलना में काफी बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 14 दिन पहले रिकवरी रेट 13.06 फीसदी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 33,050 पहुंच गई है। इनमें 23,651 एक्टिव केस हैं। 1074 की मौत हो चुकी है, वहीं 8325 ठीक हो चुके हैं। इससे पहले, बुधवार को करीब 1300 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत भी हुई थी।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र अभी भी सबसे आगे है। राज्य के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 276 तक पहुंच गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवान पवार ने बताया कि पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल पॉजिटिव मामले 1722 पर हैं।

वहीं, बुधवार शोम को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 597 मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। 597 ताजा मरीजों में से 475 अकेले मुंबई से हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 475 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर में कोरोना वायरस के 6,644 मरीज मिल चुके हैं और यहां अब तक 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

गुजरात में अबतक 197 लोगों की मौत कोरोना के वजह से हो चुकी है। वहीं 527 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर को लौट चुके हैं। इस सूची में देश की राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है. वहां कोरोना के संक्रमण के 3439 मामले पाए गए हैं। दिल्ली में इलाज के बाद अबतक 1 हजार 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 29 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप इधर-उधर समय व्यर्थ ...