Breaking News

औरैया में 238 नये मरीज, एक की मौत

औरैया। जिले में रविवार को 238 नये मरीज मिले हैं जबकि 116 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं एक और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 123 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज एक और संक्रमित मरीजों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने से मृतकों की संख्या बढ़ाकर 123 हो गयी है। बताया कि आज 238 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 116 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1536 हो गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9088 मरीजों में 7429 ठीक हो चुके हैं।रविवार को 771 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 156114 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 150322 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 1103 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

एक सप्ताह में नये मरीजों से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा, 24 की मृत्यु

जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। किन्तु पिछले एक सप्ताह में नये मरीजों से जंग जीतने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इस सप्ताह में 24 संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हुई है। पिछले एक सप्ताह में आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह में जहां 951 नये कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 1267 ने कोरोना जंग जीती है। रविवार को जिले में 116 मरीज ठीक हुए जबकि 238 नये मरीज मिले जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1536 रह गई है। जबकि इस सप्ताह जिले में 24 संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या कुल संख्या 123 तक पहुंच गयी है।

बताया गया कि जिले में एक सप्ताह में 3741 लोगों के सैम्पल लिए गये। जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 156114 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 150322 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1103 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9088 मरीजों में 7429 ठीक हो चुके जबकि 123 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1536 है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...