Breaking News

इराक के करबला में मची भगदड़, 31 की मौत ,सौ घायल

इराक में दक्षिण बगदाद के शिया शहर करबला में मंगलवार को शिया श्रद्धालुओं के एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 31 लोग मारे गये और सौ से अधिक अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैयफ अल बद्र ने यह जानकारी दी है।

यह घटना मंगलवार दोपहर में शियाओं के प्रमुख कार्यक्रम अशहुरा के दौरान हुई जब बगदाद से करीब 110 किलोमीटर दूर करबला में इमाम हुसैन दरगाह में हजारों लोग मौजूद थे। मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा,” करबला की भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है और 100 अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले 16 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट थी। करबला में 680 ईस्वी में पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की हत्या कर दी गई थी जिसके शोक में शिया समुदाय के लोग आज भी अशहुरा मनाते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...