लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई अलीगंज में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल लखनऊ के द्वारा किया गया तथा अपने वक्तब्य में कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
एमए खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मेले कुल 40 अभ्यर्थियों को रूपये 15000 से 25000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जाॅब के आफर दिये गये।
👉प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और थल सेनाध्यक्ष ने याद किया भारतीय सेना की गौरव गाथाएं
चयन से वंचित रह गये महिला अभ्यर्थियों के लिए 25 जनवरी 2024 को राजकीय आईटीआई लखनऊ में आयोजित टाटा मोटर्स लि चिनहट, लखनऊ द्वारा आयोजित कैम्पस में प्रतिभाग कर सकती है।
जो महिला अभ्यर्थी 12वीं पीसीएस अथवा 12वीं पीसीबी 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो उनको भी कम्पनी नौकरी देगी अथवा दो वर्षीय 32 व्यवसायों में उत्तीर्ण आईटीआई पास महिला अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा नौकरी दी जायेगी।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी