लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ धरती को हरी-भरी बनाने के संकल्प के साथ आज सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया।
👉सीएमएस राजाजीपुरम कैम्पस द्वारा म्यूजिक वर्कशाप का आयोजन
इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी, मैडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। किड्स गुरुकुल इण्टरनेशनल, जलगांव, महाराष्ट्र, के छात्रों ने ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया जबकि बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली की छात्र टीम ने रनर-अप खिताब जीता।
सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘क्वान्टा-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा गांधी ने कहा कि इस ओलम्पियाड के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सौहार्द एवं सहयोग का जो वातावरण निर्मित हुआ है, यही आगे चलकर विश्व एकता की आधारशिला बनेगा। जियोफेस्ट इण्टरनेशनल के समापन अवसर पर सीएमएस छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
👉आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर मुख्यमंत्री ने किया एकादशी व्रत का पारण
जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 की संयोजिका एवं सीएमएस जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या शिप्रा उपाध्याय ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे और हरी-भरी धरती का सपना पूरा करेंगे। जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 के पांचवे व अन्तिम दिन आज प्रातःकालीन सत्र में ‘जियो प्ली (परम्परागत लोकनृत्य) प्रतियोगिता’ सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बेहद उत्साह से प्रतिभाग किया और छात्रों में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा दिखाई पड़ा।