Breaking News

6 वर्ष के इस लड़के ने कपिल शर्मा को लगाई ज़ोर की डांट,जानिये क्यों…

टीवी के बहुत ही पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में इस बार सुरों की जमकर बरसात हुई  इस शो में सुपरस्टार सिंगर के जज हिमेश रेशमिया, अल्का याग्निक  जावेद अली ने कई कंटेस्टेंट्स के साथ शिरकत की वहीं इस दौरान जजों के साथ कंटेस्टेंट्स ने भी जमकर मस्ती की लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि 6 वर्ष के एक कंटेस्टेंट ने कपिल शर्मा को डांट दियाजी हाँ, मिली खबरों के मुताबिक़ 6 वर्षीय थानु खान स्टेज पर परफॉर्मेंस करने से पहले कपिल के पास अपना फल (लीची) रखकर गए थे  जब वह परफॉर्मेंस कर वापस लौटे तो उन्हें उनका फल नहीं दिखा  उन्होंने कपिल से पूछा कि ”मेरा फल बोला है”तो उन्होंने बोला ”मैं खा गया ” इस दौरान थानु को गुस्सा आ गया  उन्होंने बहुत ही क्यूट ढंग से कपिल को डांटा जी हाँ, एक वेब पोर्टल को थानु ने बताया, ”मैंने अपने परफॉर्मेंस तक कपिल जी को अपना फल रखने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने मौका पाते ही खा लिया कपिल लीची के खाने पर मैंने नाराजगी जताई लेकिन कपिल बहुत अच्छे इंसान हैं उन्होंने मुझे टेबल पर रखे सभी फलों को खाने के लिए ऑफर किया ”

वहीं आप सभी को यह भी पता हो कि शो में सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान की वजह से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री की थी  इस दौरान उन्होंने बताया कि वह म्यूजिक उनका सिर्फ शौक था वह म्यूजिक को कभी भी बतौर करियर नहीं देखते थे वह सलमान ही थे जिन्होंने उन्हें पहला ब्रेक दिया था इसके बाद उन्होंने इसे  आगे ले जाने का निर्णय किया

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...