Breaking News

विस्फोट से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में कोर्ट के नजदीक ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार एक शक्तिशाली बम विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई। यह हमला बलूचिस्तान के क्वेटा में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के नजदीक हुआ है। इसमें 19 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

‘द डॉन’ के मुताबिक, यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब शाहराह-ई-अदालत के नजदीक क्वेटा प्रेस क्लब में प्रदर्शन हो रहा था। इलाके में कई वाहन पार्क थे जो इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट में किस तरह के बम का इस्तेमाल किया गया था अभी यह पता नहीं चल पाया है। उधर, क्वेटा सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने बताया कि घटना में 7 लोगों की मौत हुई है और 19 घायल हुए हैं जिन्हें वहां लाया गया था। वहीं, बलूचिस्तान के आंतरिक मंत्री ने बताया कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पाकिस्तान उपचुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा, नहीं चला इमरान खान का जादू

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पीएमएलएन पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। नवाज ...