Breaking News

99 वर्ष  की आयु में बुजुर्ग महिला ने स्कूल जाकर पढ़ाई-लिखाई का लिया निर्णय

अर्जेन्टीना में 99 वर्ष की एक महिला इस वक्त बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल इस आयु में बुजुर्ग महिला ने निर्णय किया है स्कूल जाने  पढ़ाई-लिखाई करने का. Eusebia Leonor Cordal नाम की इस महिला ने बहुत ज्यादा कम आयु में पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी थी. ‘Telecinco’ की रिपोर्ट के मुताबिक मां के निधन  अन्य पारिवारिक समस्याओं की वजह से Eusebia किताबों से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो गईं  कुछ ही समय बाद उन्होंने स्कूल जाना भी छोड़ दिया. लेकिन अब Eusebia ने तय किया है कि वो अपनी पढ़ाई-लिखाई फिर से प्रारम्भ करेंगी. Sputnik News की एक रिपोर्ट के मुताबिक Eusebia ने 98 वर्ष की आयु में तय किया कि वो अब स्कूल जाकर पढ़ाई करेंगी. इस निर्णय के बाद तब से लेकर अब तक Eusebia एक भी दिन स्कूल जाना नहीं भूली हैं.

हर मंगलवार, बुधवार  गुरुवार को स्कूल की एक शिक्षिका पैट्रिका, Eusebia को स्कूल जरुर लेकर जाती हैं. स्कूल जाते हुए Eusebia का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि 99 वर्ष की Eusebia हाथों में छड़ी लेकर सड़क पर खड़ी हैं. उनकी स्कूल की टीचर उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्कूल की दहलीज तक लेकर जाती हैं. स्कूल में क्लास रुम के अंदर Eusebia अन्य व्यस्क लोगों के साथ सहज रुप से पढ़ाई-लिखाई कर रही हैं. स्कूल जाती 99 वर्ष की Eusebia का वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.कई लोगों ने Eusebia के हौसले की जमकर तारीफ भी की है.

से वार्ता करते हुए Eusebia ने बोला कि ‘जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपकी याददाश्त समाप्त होने लगती है. जब मैं यहां आई तो मैंने पाया कि मैं लिखना  पढ़ना पूरी तरह से भूल चुकी हूं.’ लेकिन अब Eusebia पढ़ भी सकती हैं  उन्हें लिखना भी आ चुका है. Sputnik News के मुताबिक Eusebia को उम्मीद है कि जल्दी ही वो कम्प्यूटर का प्रयोग करना भी सीख जाएंगी.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...