Breaking News

रेलवे कर्मी के घर से लाखो के जेवरात समेत मोटरसाइकिल चोरी

लखनऊ- राजधानी के आलमबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात चोरों ने रेलवे कर्मचारी के घर से लाखो रूपये की जेवर व घर में खड़ी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए । पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमबाग बरहा रेलवे कालोनी की मकान संख्या 23 ए/ 2 में रेलवे में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत श्याम पुत्र स्व. कल्लू अपनी पत्नी रीना बेटे रविन्द्र व बेटी रीतू संग रहते है | श्याम ने बताया मुताबिक देर रात तक़रीबन 1 बजे सभी लोग सो गए थे | मोटरसाइकिल पैसन प्रो यूपी 32 एफजे 5432 एक कमरे में रहती है और दूसरे कमरे में सारा परिवार सोता है | सुबह जब  सो कर उठे तो देखा मोटरसाइकिल गायब है व  आलमारी की लॉकर तोड़ चोरो ने लाखो की जेवराज पर हाथ साफ कर दिये थे । चोरो ने दो सोने की मांगटीका , दो जोड़ी झुमकी ,चांदी का गुच्छा ,दो सोने की अंगूठी समेत कई अन्य कीमती ज्वैलरी कीमत लगभग डेढ़ लाख के सामान उड़ा ले गए |  आलमबाग प्रभारी ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...