दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना स्टैंडर्ड 190 रुपये टूटकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 42,110 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 150 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 158 रुपये चढ़कर 46,385 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
धातु | रेट |
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम | 42,280 रुपये |
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम | 42,110 रुपये |
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम | 47,900 रुपये |
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम | 46,385 रुपये |
सिक्का लिवाली प्रति इकाई | 970 रुपये |
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई | 980 रुपये |
गिन्नी प्रति आठ ग्राम | 31,000 रुपये |
वायदा भाव में भी गिरावट
सोने के वायदा भाव में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 59 रुपये की गिरावट के साथ 40920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना सोमवार सुबह 0.98 डॉलर की गिरावट के साथ 1583.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।