Breaking News

मनुष्य का मनुष्य के प्रति प्रेम,मानवता की सबसे बड़ी पूजा है: सिप्ते रजी

लखनऊ । बंगिय नागरिक समाज ने शुक्रवार को अतुल प्रसाद सेन जी 146 वीं जन्मजयंती का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता उत्तरप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री राज्य, एवं भारत के तीन प्रदेश उड़ीसा, असम, झारखंड के पूर्व राज्यपाल सिप्ते रजी  महोदय ने की। वहीं इस आयोजन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लखनऊ स्थित रामकृष्ण मिशन के पीठासीन महंत स्वामी मुक्तीता नंद महाराज जी थे। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आनंदलाल बेनेरजी ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर नगर निगम सम्मुख स्थित पार्क के एक हिस्से को जहां पर एपी सेन जी की प्रतिमा स्थित है, उस स्थल को एपी सेन उपवन के नाम से घोषित करने एवं उनके नाम पट्टिका को लगाने की पुनः मांग की अक्सर पर लखनऊ की महान हस्ती एपी सेन जी के उपर एक रंगीन फोल्डर भी जारी किया गया। जिस में उनके जीवन व्रत्त पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर ब्रजेश मिश्रा ज्ञान प्रकाश, जी डी सरंड, विनोद पांडेय, राजेश शुक्ला, एवं प्रमोद कुमार के अतिरिक्त बंगिया समाज के गोपाल चक्रवाती, मानसी दत्ता, राजकुमार चैटर्जी, एस एन पाल, ज्योत्सना, जॉय बेनर्जी, सुनीता बीनर्जी, डिके हलधर, आर एस निगम, पर्थोसेन, मुख्य संयोजक पीके दत्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में गायन प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्र गान का पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए- मनोज कुमार सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के ...