इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 2.50-2.75 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़, दूसरे दिन ने 2.75 करोड़ कमाए थे तो इस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में टोटल 9.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
कई राज्यों में कोरोना वायरस के चलते सिनेमा घरों को बंद कर दिया गया है। खबर आ रही है कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ को दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में दोबारा रिलीज किया जाएगा क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से यहां पर 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद हैं।
बता दें कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ने के बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इरफान फिल्म में पिता का किरदार निभा रहे हैं और राधिका उनकी बेटी का।