फिरोजाबाद/नारखी। फरिहा थाना क्षेत्र में रविवार की रात्रि 3 गांवों में विषाक्त चाऊमीन खाने से 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिलने के बाद चाऊमीन विक्रेता को थाना नारखी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसीएमओ के नेतृत्व में बीती रात उपचार के लिए आए चिकित्सकों के दल ने चाऊमीन का सैंपल रात में ही ले लिया था।
चिकित्सकों की टीम प्रभावित गांवों नगला कढेरू, मोहम्मदपुर और नगला गुमानी में पहुंची।चिकित्सकों के दल में में शामिल चिकित्सकों में डॉ. राहुल यादव, डॉ. प्रेमलता फार्मासिस्ट पवन प्रकाश और एएनएम हेमलता ने फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों का उपचार शुरू किया।
सोमवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों के उपचार के लिए पहुंची चिकित्सकों के दल ने बीमारों को ओआरएस के एक्सपायर डेट के घोल वितरित किए।
चिकित्सकों की टीम के जाने के बाद लोगों की नजर इस ओर गई। लोगों ने देखा कि उन्हें दिए गए सभी पैकेट 2019 में ही एक्सपायर हो चुके हैं। इतने बड़े हादसे के बाद भी चिकित्सा विभाग की यह लापरवाही लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट-फरमान बबलू