मध्यप्रदेश/बीनागंज। कोरोना वायरस से लड़ना है तो बचाव करना भी बेहद जरूरी है। इसलिए प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने इससे लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
खुद एसडीएम राजीव समाधिया एवं एसडीओ पी. बी. पी. समाधिया पूरे अमले के साथ सड़कों पर उतरे और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वर्तमान समय मे कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है। आप लोगो से प्रशासन की अपील है कि सभी अपने अपने घरों में रहे। बिलकुल भी अपने घर से बाहर न निकले। आप की उपभोग करने बाली आवश्यक बस्तु वालेन्टियरो के माध्यम से आप तक पहुचाई जाएंगी। सब्जी व फल के हाथठेले बाले आप की गली मोहल्लों में आएंगे उन से आप ले सकते है पर घर से बाहर न निकले।
एसडीएम, एसडीओपी एवं सीएमओ द्वारा नगर के गली मोहल्ले एवं बाजार में जाकर लोगों के घर में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री को घर-घर पहुंचाया। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ बृजेश गुप्ता द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि घर के अंदर व बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार