Breaking News

एसडीएम सदर ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोरखपुर। उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने सोमवार को सुबह हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया। शिवपुर, चकसा, हुसैन, थाना गोरखनाथ, तकिया, कवलदह, सूर्यकुण्ड, निजामपुर, थाना तिवारीपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित होने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने टीम को भेजकर क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया।

एसडीएम सदर ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वालों को निर्देशित किया कि वह अपने घर से बाहर ना निकले आवश्यक जरूरी सेवाओं के लिए ऑनलाइन के जरिए खरीदारी कर सकते हैं वही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हॉटस्पॉट क्षेत्र का सख्ती से पालन करें किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश ना होने दें। आवश्यक सेवाएं जैसे दूध सब्जी वाले का रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटेन किया जाए।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

नया जिला बनने की अटकलों को लगा विराम, शासन ने कहा – ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

लखनऊ:  यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने ...